ट्रम्प के ऑर्डर पर कोर्ट की रोक, 7 मुस्लिम देश के लोगों की एंट्री पर लगाया था बैन

वॉशिंगटन.  डोनाल्ड ट्रम्प के उस ऑर्डर पर अमेरिका की एक कोर्ट ने रोक लगा दी है, जिसमें 7 मुस्लिम देशों के लोगों की अमेरिका में एंट्री पर रोक लगाई गई थी। जिन देशों पर बैन लगाया गया था उनमें ईरान, इराक, सीरिया, लीबिया, यमन, सूडान और सोमालिया शामिल थे। ट्रम्प के इस ऑर्डर का अमेरिका समेत दुनियाभर में विरोध हो रहा है। एसीएलयू ने लगाई थी ऑर्डर के खिलाफ पिटीशन…   – द अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) ने इस ऑर्डर के खिलाफ शनिवार को एक पिटीशन दाखिल की थी।  – इस पिटीशन पर सुनवाई करते हुए जज ने ट्रम्प के इस ऑर्डर पर रोक लगा दी है। – ट्रम्प ने मुस्लिमों की ज्यादा आबादी वाले कुछ देशों से अमेरिका में आने वाले रिफ्यूजी और आम लोगों की तादाद लिमिटेड करने के ऑर्डर पर दस्तखत किए थे। – ऑर्डर के तहत इन देशों के रिफ्यूजी की एंट्री पर 4 महीने के लिए और ट्रैवलर्स की एंट्री पर 90 दिनों के लिए बैन लगाया गया था।    ऑर्डर के खिलाफ हुए प्रदर्शन – इस ऑर्डर के बाद अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर प्रदर्शन हुए थे और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था।  – एसीएलयू का कहना है कि…

bhaskar