संयुक्त राष्ट्र में अपनी ताकत दिखाएगा अमेरिका: हेली
|एक कठोर संदेश में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने आज कहा कि ट्रंप प्रशासन में उनका देश विश्व निकाय में अपनी ‘ताकत’ दिखाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने विपक्षियों के रुख देखेगा और फिर उचित कार्रवाई करेगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंटोनियो गुटेरेस को अपना परिचयपत्र सुपुर्द करने आईं हेली ने पत्रकारों से कहा, ‘प्रशासन के साथ हमारा लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र में मूल्य का प्रदर्शन करना है और जिस तरह हम अपना मूल्य प्रदर्शित करते हैं वह अपनी ताकत दिखाना, अपनी आवाज दिखाना है।’ दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर रह चुकीं हेली भारतीय मूल की प्रमुख अमेरिकी नेता हैं।
हेली ने ट्रंप प्रशासन के विरोधियों को एक कठोर संदेश देते हुए कहा कि अमेरिका अपने सहयोगियों के साथ खड़ा होगा लेकिन उन राष्ट्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा जो उसका समर्थन नहीं करेंगे। हेली ने कहा, ‘जिस तरह हम काम करते हैं उसमें आप तब्दीली देखने जा रहे हैं। यह अब कठोर काम करना नहीं है, यह ज्यादा स्मार्ट तरीके से काम करना है।’ उन्होंने कहा कि जो भी चीज पुरानी और गैरजरूरी हो जाएगी, उसे ट्रंप प्रशासन हटा देगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें