स्कूल में शुरू हुआ था अमिताभ का रीयल लाइफ रोमांस
|नई दिल्ली। महानायक अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में छात्र के रूप में रोमांस करते दिखे हैं। असल जिंदगी में भी रोमांस से उनका परिचय तब हुआ, जब वह छात्र थे। एक बयान में कहा गया कि अभिनेत्री कोयल पुरी के लोकप्रिय टेलीविजन टॉक शो “काउचिंग विद कोयल” में एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने स्कूल के दिनों के अपने रोमांस व अन्य चीजों पर खुलकर बात की।कोयल के यह पूछे जाने पर कि आपने “कभी कभी”, “संजोग” व “पा” में छात्र की भूमिका निभाई। इनमें आपका पढ़ाई से कम, बल्कि रोमांस से ज्यादा ताल्लुक रहा। क्या असल जिंदगी में भी जब आप छात्र थे, तो रोमांस किया?जवाब में अमिताभ ने कहा, “”आप कॉलेज में जवां व स्वच्छंद होते हैं…रोमांस शेरवुड स्कूल में शुरू हुआ। हमारे स्कूल के साथ एक सिस्टर स्कूल था, जिसका नाम “ऑल सेंट्स” था। हमारी मुख्य बिल्डिंग ऊपर थी, जहां सारी कक्षाएं थीं और हम खेलने के लिए मैदान में जाते थे, जो पहाड़ी से नीचे था।””अमिताभ ने कहा, “”उससे नीचे की ओर टेनिस कोर्ट था और हम अन्य पहाडियों पर चढ़ते और “द वॉल” (दीवार