ट्रम्प का 1st DAY प्लान: ओबामा के कई ऑर्डर्स रद्द करेंगे, US में गैरकानूनी तरीके से रह रहे लोगों को निकालने का फैसला लेंगे

वॉशिंगटन.  अमेरिका का 45th प्रेसिडेंट बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प पहले दिन व्हाइट हाउस में काफी बिजी रहेंगे। 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद वो सबसे पहले क्या करेंगे, इसका संकेत वो अपने प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कैम्पेन में दे चुके हैं। ट्रम्प के पहले दिन के फैसलों में ओबामाकेयर को खत्म करना, इंडस्ट्री के नियमों को बदलना, वैलिड डॉक्युमेंट्स के बिना अमेरिका में रह रहे लोगों को निकालना और ट्रेड डील्स रद्द करना शामिल है। इसके अलावा वो मैक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का भी फैसला लेंगे। ओबामा की डेंजरस पॉलिसीज को रद्द करूंगा…   – न्यूज एजेंसी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल नॉर्थ कैरोलिना में एक चुनावी रैली में ट्रम्प ने कहा था, "ओवल ऑफिस में पहले दिन मैं बराक ओबामा की कथित तौर पर डेंजरस पॉलिसीज को रद्द करने में बिताऊंगा।" – "मैं पहले दिन से ही बदलाव करना शुरू कर दूंगा। हर गैरकानूनी ऑर्डर को रद्द कर अपने देश में कानून का शासन बहाल करूंगा।" – ट्रम्प के बयानों से ऐसा लगता है कि कुछ ऑर्डर्स एक झटके के साथ बदले जा सकते हैं जबकि दूसरी पॉलिसीज में…

bhaskar