यूएस इलेक्शन जीतने के बाद ट्रम्प की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, डेमोक्रेट पार्टी इमेल हैकिंग पर बोले- मुझे लगता है इसके पीछे रूस
|वॉशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंट का चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पूछा गया की प्रेसिडेंट इलेक्शन के दौरान डेमोक्रेट पार्टी इमेल हैकिंग के पीछे क्या रूस का हाथ है? ट्रम्प ने इसके जवाब में कहा कि ''आई थिंक इट वॉज रूस '' साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे दूसरे लोग भी हैं। ट्रम्प ने कहा कि रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन उन्हे पसंद करते हैं। ये उनके लिए एक अच्छी असेट्स है ना कि कोई लाइबलिटी। इसके आगे उन्होंने कहा कि ट्रम्प की लीडरशिप में रूस यूएस की ज्यादा रेस्पेक्ट करेगा। ओबामाकेयर समेत कई योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाएंगे… – एक सावाल पर उन्होंने साफ किया कि वे ओबामाकेयर समेत कई योजनाओं को आगे नहीं बढ़ाएंगे। – यह भी कहा, ‘मुझ पर बिजनेस को लेकर कई आरोप लग रहे हैं। खासकर रूस से संबंधों को लेकर। मैं यह बता देना चाहता हूं कि मैंने ना तो रूस से कभी कोई डील की थी, ना की है और ना ही करूंगा। – मैंने रूस से कोई लोन भी नहीं लिया है। इस बारे में आ रही तमाम खबरें झूठी हैं। मीडिया में आ रही झूठी खबरों को ही…