‘Bigg Boss’ छोड़ सकते हैं सलमान खान, जानिए किस बात से हैं परेशान
|मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान रियलिटी शो 'बिग बॉस' छोड़ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान यह फैसला अपनी खराब हो रही छवि को देखते हुए ले सकते हैं। ABP न्यूज की खबर की मानें तो सलमान अभी तक यह शो सिर्फ इसलिए कर रहे थे, क्योंकि यह उनके दिल के बहुत करीब था। लेकिन अब उन्हें ऐसा लगने लगा है कि इसके कारण उनकी छवि खराब हो रही है। यही वजह है कि वे शो से खुद को अलग कर सकते हैं। लगातार 7 सीजन किए सलमान ने होस्ट… सलमान 'बिग बॉस' को इसके चौथे सीजन से लगातार होस्ट कर रहे हैं। सिर्फ पांचवां सीजन उन्होंने संजय दत्त के साथ मिलकर होस्ट किया था। पिछले कुछ सीजंस में भी उनके शो छोड़ने की बातें सामने आ चुकी हैं। लेकिन सिर्फ अफवाह ही रहीं। अब देखना यह है कि इस बार यह खबर कितनी सच है। 8 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड है सलमान की फीस 'बिग बॉस' के 10वें सीजन के लिए सलमान करीब 8 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस ले रहे हैं। वे सिर्फ वीकेंड का वार (शनिवार और रविवार) में ही नजर आते हैं। इस दौरान वे पूरे सप्ताह का लेखा-जोखा कंटेस्टेंट्स के साथ करते हैं। सलमान के होस्ट बनते ही शो जीतने…