नए साल पर गुडलक के लिए ऐसे टोटके, जानें किन देशों में होता है क्या
|इंटरनेशनल डेस्क. दुनियाभर में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। अलग-अलग देशों में इसे सेलिब्रेट करने की अजब-गजब परंपराएं हैं। कहीं गुडलक के लिए दरवाजे पर प्याज लटकाई जाती है, तो कहीं अंगूर खाने का रिवाज है। नए साल पर मिड नाइट किस को लेकर अलग-अलग मान्यता है। कहीं इसे गुडलक के लिए किया जाता है, तो कहीं सालभर अकेलेपन से बचने के लिए। यहां हम कुछ देशों की ऐसी ही अजीब परंपराओं के बारे में बता रहे हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें इनके बारे में…