रूस ने बढ़ाई भारत की चिंता: चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का किया सपोर्ट, पहले कहा था- इसमें कोई दिलचस्पी नहीं

नई दिल्ली. रूस ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) प्रोजेक्ट का सपोर्ट किया है। साथ ही उसने अपने यूराशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट को सीपीईसी से लिंक करने की मंशा भी जाहिर की है। इससे भारत की चिंता बढ़ गई है। बता दें रूस पहले कहता रहा कि उसकी सीपीईसी में कोई दिलचस्पी नहीं है। भारत-पाक तल्खी के बीच मिला रूस का साथ…     – पाकिस्तान में रूस के एंबेसडर एलेक्सी वाई. डेडोव का कहना है कि रूस और पाकिस्तान ने सीपीईसी को यूराशियन इकनॉमिक यूनियन प्रोजेक्ट से लिंक करने की बात की है।  – उन्होंने कहा कि रूस सीपीईसी का मजबूती से सपोर्ट करता है, क्योंकि यह न सिर्फ पाकिस्तान की इकोनॉमी के लिए बेहद जरूरी है, बल्कि इससे रीजनल कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा। – रूस ने ऐसे वक्त में पाकिस्तान का सपोर्ट किया है, जब भारत पाकिस्तान को आतंकवाद के मोर्चे पर दुनिया में अलग-थलग करने की कोशिशें कर रहा है।    भारत को CPEC से इसलिए एतराज – सीपीईसी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद ग्वादर पोर्ट और चीन के शिनजियांग को जोड़ेगा।  – सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले…

bhaskar