प्लेन में ले जा सकते हैं डॉग और कैट को, जानें प्रॉसेस

यूटिलिटी डेस्क।  एयर इंडिया की ऑफिशयल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार पैसेंजर चाहें तो छोटे पेट्स जैसे डॉग्स, कैट और बर्ड्स (जो डेंजरस नहीं) प्लेन में अपने साथ ले जा सकते हैं।  सीनियर एविएशन एडवाइजर और एग्जीक्यूटिव पायलट-कैप्टन संजय गांधी  बताते हैं कि ऐसे में पैसेंजर्स को एयरलाइन्स के बनाए नियम फॉलो करने पड़ते हैं। हालांकि, सभी एयरलाइन्स केबिन में पेट्स ले जाना अलाउ नहीं करती। तो ऐसे में पेट्रस कार्गो से ही ले जाए जाते हैं। एयर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स के केबिन में छोटे पालतू और कार्गो में बड़े पालतू ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए ओनर को पालतू पशु का हेल्थ और रैबिज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखने के अलावा भी कई बातें ध्यान रखनी होती है। dainikbhaskar.com अापको बताने जा रहा है कि पेट्स को प्लेन में ले जाने से संबंधित क्या है इम्पॉर्टेंट इंस्ट्रक्शंस।  पालतू पशुओं को सॉफ्ट वेंटिलेटेड बैग्स में ही प्लेन में ले जाया जाएगा। ऐसे ही नियम पढ़ें अगली स्लाइड्स में…

bhaskar