ट्रम्प ने शरीफ से कहा- अाप अच्छी रेप्युटेशन वाले गजब के शख्स हैं, PAK की दिक्कतें दूर करने के लिए हर तरह का रोल निभाऊंगा
|इस्लामाबाद. अमेरिका के इलेक्ट प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान की सभी दिक्कतें दूर करना चाहते हैं। पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी बयान में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक, ट्रम्प ने शरीफ को अच्छी रेप्युटेशन वाला गजब का शख्स बताया है। दरअसल, शरीफ ने ट्रम्प की हालिया जीत पर उन्हें बधाई देने के लिए फोन लगाया था। उसी दौरान ट्रम्प ने ये बातें कहीं। ट्रम्प बोले- यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी… – पाकिस्तान के प्रेस इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ट्रम्प ने शरीफ से कहा, "उन्हें लगता है कि वे ऐसे शख्स से बात कर रहे है, जिसे वे काफी वक्त से जानते हैं।" – ट्रम्प ने कहा, पाकिस्तान "जबरदस्त संभावनाओं वाला" एक "गजब" का देश है। दुनिया के सबसे इंटेलिजेंट लोगों में पाकिस्तानी भी शामिल हैं। – शरीफ ने ट्रम्प को पाकिस्तान आने का न्योता दिया। इस पर ट्रम्प ने कहा, "वे एक शानदार देश, शानदारों लोगों वाली इस जगह पर आना पसंद करेंगे।" – "कृपया पाकिस्तानियों को बताएं कि वे गजब के हैं और सभी पाकिस्तानियों को मैं बहुत…