\’दंगल\’ की रिलीज से पहले नर्वस हुए आमिर, लगा ली ये बुरी लत…

मुंबई। आमिर खान की मोस्ट अवेटेड मूवी 'दंगल' जल्द रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही आमिर खान काफी नर्वस हैं। आमिर की नर्वसनेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्मोकिंग शुरू कर दी है। वैसे, ऐसा पहली बार नहीं है कि आमिर सिगरेट पीने लगे हैं। दरअसल, अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले आमिर इतने नर्वस हो जाते हैं कि उस तनाव को दूर करने के लिए वो स्मोकिंग शुरू कर देते हैं। पीके और धूम-3 के दौरान भी पीने लगे थे सिगरेट…   खबरों के मुताबिक, सिर्फ दंगल ही नहीं बल्कि आमिर खान अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले इतने ज्यादा नर्वस हो जाते हैं कि वो इसे दूर करने के लिए स्मोकिंग शुरू कर देते हैं। हालांकि आमिर का बेटा आजाद जब भी उनके आसपास होता है तो वो स्मोकिंग से बचते हैं।   इसी साल जनवरी में छोड़ी थी सिगरेट… खबरों के मुताबिक आमिर खान ने इसी साल जनवरी में सिगरेट पीना छोड़ दिया था। इसके बाद फिल्म में पहलवान का लुक पाने के लिए जिम में काफी पसीना बहाया था। हालांकि अब जबकि दंगल रिलीज के करीब है तो आमिर उससे पहले ही हर तनाव को धुंए में उड़ा देना…

bhaskar