चीन: बर्फ के कारण 56 गाड़ियां टकराईं, 17 की मौत

पेइचिंग
उत्तरी चीन में एक्सप्रेस-वे पर बर्फ के चलते 56 वाहनों के एक-दूसरे से टकराने के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सोमवार को पेइचिंग-कुन्मिंग एक्सप्रेस-वे पर बर्फ और बारिश के मौसम के कारण हुई। इलाज मिलने के बाद अब घायलों की स्थिति स्थिर है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी, डॉक्टर और अधिकारी बचाव कार्य में जुटे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, टकराने वाले वाहनों में अधिकतर ट्रक थे। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक चीन में हर साल सड़क हादसों में करीब 2,00,000 लोगों की मौत होती है। सरकार ने हाल ही में सड़क सुरक्षा में सुधार लाने के लिए ट्रकों के क्षमता से अधिक भरे जाने के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें