मोदी की 97 साल की मां पहुंचीं बैंक, फॉर्म भरकर बदलवाए 4500 रुपए के नोट
|अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी की मां 97 वर्षीय हीराबा मंगलवार को करंसी बदलवाने के लिए खुद चलकर गांधीनगर के एक बैंक पहुंची। उनके पास 500-500 के 9 नोट (4500 रु.) थे। बैंक में उनका बाकायदा फॉर्म भरा गया। बता दें कि मोदी ने 8 नवंबर को 500-1000 के नोट बंद किए जाने का एलान किया था। हीराबा ने बदलवाए साढ़े चार हजार रु…. – हीराबा गांधीनगर की ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की में करंसी बदलवाने के लिए पहुंची। – चूंकि मोदी की मां पढ़ी-लिखी नहीं है। इसलिए उनका फॉर्म किसी और ने भरा, हीराबा ने उसपर अंगूठा लगाया। – उनके साथ छोटे बेटे और नरेंद्र मोदी के भाई पंकज भी थे। हालांकि बैंक में हीराबा का अकाउंट नहीं है, लेकिन बैंक में पंकज का अकाउंट है। – हीराबा के इस कदम को इन्सपिरेशन देने वाला माना जा रहा है। – उन्होंने सीनियर सिटिजन वाली लाइन में पैसे जमा कराए। कांग्रेस ने क्या कहा? – कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'कोई सपूत नहीं चाहेगा कि उसकी मां लाइन में खड़ी हो। मोदी की मां लाइन में लगीं, ये मुझे खराब लगा।' – 'ये भी बताया जा रहा है कि उनका अकाउंट नहीं था। अगर ऐसा था तो वे बैंक गईं क्यों?' -…