इन 13 PHOTOS में देखें, बीते दो हफ्तों में कैसा रहा दुनियाभर का हाल

इंटरनेशनल डेस्क. नंवबर की शुरुआत अमेरिका में प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की गहमागहमी के साथ हुईं।  लगातार कैंपेन के दौर के बाद दूसरे हफ्ते में वोटिंग हुई, जिसमें रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प को जीत मिली। हालांकि, इस जीत को लेकर अमेरिका में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस महीने और क्या रहा खास…   ये महीना इराक में इस्लामिक स्टेट के खात्मे के नाम रहा। मोसुल में इराकी सेना ने आईएस आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। शहर का ज्यादातर इलाका अब सेना के कब्जे में हैं। इसे सेना की बड़ी जीत के तौर पर  देखा जा रहा है।    हालांकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आतंकियों के हौसले बुलंद दिखे। दोनों जगहों पर लगातार छोटे-बड़े आतंकी हमले हुए। इधर, पाकिस्तान और भारत के बीच सीमा पर हालात तनावपूर्ण ही दिखे। दुनियाभर में हेलोइन वीक की भी रौनक नजर आई। इस दौरान एक से बढ़कर एक कॉस्ट्यूम और मेकअप सामने आए।    आगे की स्लाइड्स में देखिए बीते दो हफ्तों की बेस्ट फोटोज…

bhaskar