2019 वर्ल्ड कप तक धोनी को टीम में चाहते हैं सिलेक्टर्सः सूत्र
|टीम इंडिया के सिलेक्टर्स चाहते हैं कि मौजूदा वन-डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2019 वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा बने रहें। ऐसा कहना है कि बोर्ड की सिलेक्शन कमिटी के सूत्रों का। उनका यह भी कहना है कि पैनल मौजूदा वन-डे टीम के क्रम से काफी खुश है और वह इसे जारी रखना चाहता है।
एक सूत्र ने हमारे सहयोगी टीओई से बात करते हुए कहा, ‘धोनी जिस तरह से अभी खेल रहे हैं, अगल उनका वैसा ही प्रदर्शन जारी रहा तो सिलेक्टर्स का काम काफी आसान हो जाएगा। उनका फिटनेस लेवल टीम के किसी नए और युवा खिलाड़ी के समान ही है। उम्र के साथ धोनी और बेहतर होते जा रहे हैं और कोई भी चयनकर्ता भविष्य में धोनी को बाहर करने के बारे में नहीं सोच रहा। धोनी वन-डे टीम का एक अहम हिस्सा हैं और फिलहाल उनका कोई भी विकल्प नजर नहीं आता।’
सूत्रों के मुताबिक, सिलेक्टर्स मान रहे हैं धोनी का शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना, टीम के लिए एक अच्छा संकेत हैं और उससे टीम के बैटिंग ऑर्डर में एक नया आयाम जुड़ गया है। उनका यह भी मानना है कि अगर युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा तो उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times