पति के हैं दूसरी औरत से रिलेशन, तो पत्नी ले सकती है तलाक
|यूटिलिटी डेस्क। किन्हीं कारणों से जब पति-पत्नी का साथ रहना मुश्किल हो जाता है तो डिवोर्स की कंडीशन बनना लाजमी है। हालांकि, डिवोर्स की पहल कोई भी कर सकता है। भोपाल के एडवोकेट डॉ. पी. के. कोठारी के अनुसार, हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 13 के अंर्तगत ऐसी कुछ कंडीशंस है, जिसके तहत पति या पत्नी दोनों में से कोई भी अपने साथी के साथ रिश्ता नहीं निभा पाने पर कोर्ट में तलाक की याचिका दायर कर सकते हैं। dainikbhaskar.comआपको बताने जा रहा है ऐसे ही और भी कारणों के बारे में… पति-पत्नी एक साल से साथ नहीं हैं, तो ले सकते हैं तलाक। ऐसे ही कारण और प्रॉसेस जानने के लिए पढ़ें आगे की स्लाइड्स… Must Read : तलाक लेने का सबसे आसान तरीका