बिखरे हुए लोग कहीं तो आश्रय ढूंढेंगे: अनुप्रिया
|केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी से निकाले गए रामगोपाल यादव के बारे में इशारों-इशारों में कहा कि टूटे और बिखरे हुए लोग कहीं न कहीं तो आश्रय ढूंढेंगे।
वह बोलीं, ‘सत्ता जिस तरफ मुड़ती है, उस तरफ लोग ठिकाना तलाशते हैं। डॉ. लोहिया के नाम पपर कई लोग सत्ता में पहुंच चुके हैं और इनका असली चरित्र-चेहरा सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी प्राइवेट लिमिटेड पर ताला लगाने का समय आ गया है। ये विवाद में किसी भी लेवल पर आने को तैयार हैं।’
कानपुर में मंगलवार को एक कार्यक्रम में अनुप्रिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक डूबा हुआ जहाज है, इनता बड़ा कुनबा बिखरा है कि सब एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं, यह साबित करने में लगे हैं कि कोई दूध का धुला नहीं है, ये यूपी का नेतृत्व करने के लायक नहीं हैं।
तीन तलाके के मामले में कहा, ‘केंद्र सरकार ने अपना रुख साफ कर दिया है। इस परंपरा के नाम पर मुस्लिम समाज की महिलाएं शोषण और उत्पीड़न का शिकार हुई हैं। सरकार की मंशा सिर्फ इतनी है कि नारी शक्ति का सम्मान होना चाहिए। कोर्ट के फैसले का हर कोई सम्मान करेगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें