होटल ताज से ओमान पैलेस तक, देखें साइरस मिस्त्री की कंपनी के 10 प्रोजेक्ट्स

इंटरनेशनल डेस्क. साइरस मिस्‍त्री को टाटा समूह ने चेयरमैन पद से हटा दिया है। रतन टाटा को चार महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है। साइरस मिस्‍त्री को हटाने का कारण नहीं बताया गया है। नए चेयरमैन के लिए सर्च पैनल का गठन किया गया है। सोमवार को टाटा संस की बोर्ड मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मिस्‍त्री ने चेयरमैन पद से इस्‍तीफा दे दिया है। साइरस मिस्त्री को बिजनेस वर्ल्ड की बड़ी हस्ती के रूप में पहचाना जाता है, क्योंकि वे पालोनजी मिस्त्री के बेटे हैं। कंपनी ने देश-विदेश में एक से एक शानदार प्रोजेक्ट्स पूरे किए…   मूल गुजराती और अब आयरलैंड निवासी पालोनजी मिस्त्री कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में मील का पत्थर हैं। फोर्ब्स के अनुसार 14 बिलियन डॉलर (करीब 90000 करोड़ रुपए) की सम्पत्ति के मालिक पालोनजी मिस्त्री के दादा ने 1865 में कंस्ट्रक्शन कंपनी की शुरुआत की थी। पिछले डेढ़ सौ साल से इस बिजनेस में सक्रिय इस कंपनी ने देश-विदेश में एक से एक शानदार प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं।   आयरिश पत्नी के कारण आयरलैंड के नागरिक बने गुजरात के सूरत के पास वेसा गांव में…

bhaskar