गंदगी फैलाने के लिए बदनाम हैं चीनी, जहां गए वहां कर दिया ऐसा हाल

इंटरनेशनल डेस्क. चीन में टूरिस्ट्स प्लेसेज पर लग रहा कचरे का ढेर परेशानी का सबब बनता जा रहा है। पहाड़ियों पर बने टूरिस्ट स्पॉट पर इनकी सफाई का काम भी मुश्किल हो गया है। हाल ये है कि जान खतरे में डालकर रेड क्रॉस वॉलन्टियर्स यहां की सफाई कर रहे हैं। हालांकि, ये कोई नई बात नहीं है। चीनी लोग अपनी गंदगी फैलाने की आदतों को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम है। ट्रेन से लेकर बीच तक गंदगी का ढेर…   – चीन में गंदगी का आलम ये है कि ट्रेन और फ्लाइट से लेकर बीच तक हर तरफ गंदगी का अंबार लगा रहता है।  – इंटरनेट पर ऐसी तमाम फोटोज मिल जाएंगी, जिसमें चीनी टूरिस्ट देश में ही नहीं बाहर भी गंदगी फैलाते दिख जाएंगे। – नेशनल हॉलिडे,  न्यू ईयर और ऐसे ही खास मौकों पर टूरिस्ट्स के बढ़ते आंकड़ों के साथ ये परेशानी बढ़ जाती है।  – ट्रांसपोर्ट के अलावा पब्लिक प्लेसेज पर गंदगी फैलाने के मामले में भी चीन के लोग काफी बदनाम है। – यहां बच्चों को पार्क या सड़क पर टॉयलेट कराते या लिफ्ट में टॉयलेट करने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं।    आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…

bhaskar