दुबई में शुरू हुआ पहला हैप्पीनेस पार्क, यहां वर्कआउट करने से बनेगी बिजली

दुबई. ये तस्वीर है दुबई के पहले हैप्पीनेस पार्क ‘अल सदा’ की, जिसे दुबई लेडीज क्लब में बनाया गया है। अल सदा (खुशी) पार्क की खासियत यह है कि यहां के उपकरण बिजली भी पैदा करेंगे। यानी जितनी ज्यादा एक्सरसाइज होगी उतनी ज्यादा बिजली बनेगी। यहां वर्कआउट मशीनों में इनोवेटिव उपकरण लगाए गए हैं जो गतिज ऊर्जा को बिजली में बदल सकेंगे।    दुबई हैप्पीनेस की दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है, ये उसी की एक कड़ी है। वहां मौजूद अफसरों ने बताया कि हमारे हालिया सोसायटी सेटिस्फेक्शन सर्वे का स्कोर 87% और कस्टमर सेटिस्फेक्शन स्कोर 95.7% रहा है। यानी हम हैप्पीनेस के लिए वास्तविक प्रगति कर रहे हैं। दुबई की हैप्पीनेस मंत्री ओहूद अल रूमी के मुताबिक ये अपनी तरह का पहला स्मार्ट मंच है जो महिलाओं में एक्सरसाइज, मनोरंजन और उनके विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा।    दुबई वुमन एस्टेब्लिशमेंट के मुताबिक यहां महिलाओं की हेल्थ और फैमिली बॉन्डिंग के इवेंट्स रखे जाएंगे ताकि वो खुश रहें और परिवार को भी खुश रख सकें। इस पार्क में एनर्जी जोन, एजुकेशन जोन और फन जोन बनाए गए हैं। फन जोन…

bhaskar