शाकाल से क्राइम मास्टर गोगो तक, ऐसे दिखने लगे बॉलीवुड के ये 13 Villains

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कुलभूषण खरबंदा 72 साल के हो गए हैं। उन्हें आज भी लोग शाकाल के नाम से जानते हैं। यह रोल उन्होंने यह रोल 1980 की सुपरहिट फिल्म 'शान' में निभाया था। गौरतलब है कि कुलभूषण को यह रोल निभाए 36 साल बीत गए हैं और इन सालों में उनका लुक काफी बदल चुका। अब उन्हें पहचानना मुश्किल होता है। बता दें कि कुलभूषण हिंदी के साथ-साथ पंजाबी सिनेमा के लिए भी जाने जाते हैं। आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं बाकी फेमस विलेन्स की Then & Now PHOTOS…

bhaskar