60 लाख की जूलरी लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
|एनबीटी न्यूज, अर्थला।
जीटी रोड पर अर्थला के पास 25 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू कार सवार दो परिवारों से हुई 60 लाख की लूट के मामले में लोनी बॉर्डर पुलिस ने जूलर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख की जूलरी और करीब 40 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार गैंग में शामिल करीब 6 बदमाश अभी भी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
लोनी बॉर्डर एसओ रणवीर सिंह ने बताया कि लुटेरों को चेकिंग के दौरान मंगलवार रात लाल बाग सब्जी मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह कई राज्यों में लूटपाट की घटनाएं कर चुके हैं। बदमाशों के खिलाफ लोनी व साहिबाबाद के अलावा मालवीय नगर, फतेहपुरी, साउथ दिल्ली, जीटीबी एन्क्लेव, मयूर विहार, मधु विहार, कृष्णा विहार, मंडावली दिल्ली आदि थानों में लूट, आर्मस एक्ट, जानलेवा हमला करने समेत 22 मामले दर्ज हैं। इनकी पहचान लोनी के आशू उर्फ आश मोहम्मद और फराज के रूप में हुई है। दोनों लूटपाट के बाद जूलरी को दिल्ली के जूलर चेतन को बेच देते थे। पुलिस ने जूलर को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी दीपक कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर 20 लाख से ज्यादा की जूलरी बरामद करने पर पुलिस टीम की प्रशंसा की है। साथ ही उन्हें पुरुस्कार देने और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
दो बाइक सवार 4 लुटेरों ने 25 अप्रैल को साहिबाबाद थाने के अंतर्गत अर्थला पीर के पास नेहरूनगर निवासी विजय कुमार गर्ग(जूलर) समेत दो परिवार से जीटी रोड पर 60 लाख की जवैलरी व नगदी लूटी थी। बदमाशों ने खुद को सेल्स टैक्स अधिकारी बताकर कारों को रुकवाया था और हीरे और गोल्ड की जूलरी लूट ली थी।
कब-कब की वारदात
– 23 जून को लोनी बॉर्डर में जवाहर नगर पर व्यापारी से 10 हजार रुपए लूटे।
– एक सितंबर को बलराम नगर गेट के पास व्यापारी से 3.5 लाख रुपए लूटे।
– 4 सितंबर को लोनी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया।
– 11 अक्टूबर को दिल्ली सहारनपुर रोड पर एक महिला से 2 लाख के जूलरी लूटी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार