आमिर की फिल्म से मिला था इन्हें बिग ब्रेक, बोले- मैंने जिंदगी का हर दर्द सहा
|मुंबई: 600 बॉलीवुड फिल्मों में 5 हजार से ज्यादा गाने लिखकर मशहूर हुए गीतकार समीर आज पहचान के मोहताज नहीं है। सबसे ज्यादा गानों की लिरिक्स लिखकर गिनीज और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा चुके समीर से dainikbhaskar.com ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी स्ट्रगल स्टोरी भास्कर के व्यूअर्स के साथ शेयर की। बनारस से मुंबई तक का सफर कैसा था ? >>मैं बनारस का रहने वाला हूं, वहां के एक छोटे से गांव में मेरा जन्म हुआ। फिर गांव में प्राइमरी की पढ़ाई के बाद बनारस शहर में मैंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से एम कॉम की पढ़ाई पूरी की। और 1980 में वहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2-3 दिन तक काम भी किया। उसके बाद मैंने एक फैसला लिया की जो मैं काम कर रहा हूं वो ठीक नहीं है और दिल कह रहा था कि मेरी मंजिल कहीं और है। फिर मैंने 6 अप्रैल, 1980 को मां से 500 रुपए लेकर काशी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी और मुंबई आ गया। मेरे पिता स्वर्गीय अंजान साहब यहां मुंबई में थे और उनका बड़ा नाम हुआ करता था, तो मुझे लगता है की कहीं न कहीं पोइट्री मेरी रगों में थी। लेकिन पिताजी इस बात…