वनडे सीरीज: कीवी टीम को ‘डराने’ वाले हैं ये आंकड़े
|टेस्ट में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया अब न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार को धर्मशाला से होगी। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि वनडे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। वहीं, कीवी कप्तान केन विलियमसन के सामने चुनौती है कि टेस्ट में करारी हार के बाद वह टीम के मनोबल को ऊंचा उठाकर वनडे में वापसी करके दिखाएं।
मुश्किल यह है कि आंकड़े भी न्यू जीलैंड के पक्ष में नहीं हैं। कीवी टीम भारतीय धरती पर द्विपक्षीय सीरीज कभी नहीं जीत पाई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां चार सीरीज 1988, 1995, 1999 और 2010 में हुई, सभी में जीत मेजबान टीम की ही हुई।
पहली सीरीज भारत ने दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में 4-0 से जीती। 1995 में मोहम्मद अजरुद्दीन की अगुआई में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 3-2 से हराया। न्यू जीलैंड ने जमशेदपुर में पहला मैच जीत लिया था। इसके बाद वापसी करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में जीत हासिल की।
चार साल बाद सचिन तेंडुलकर कप्तान थे। कीवी टीम एक बार फिर भारतीय सरजमीं पर थी, लेकिन इस बार भी उन्हें 3-2 से हार का ही सामना करना पड़ा। इसी सीरीज में सचिन तेंडुलकर (186*) और राहुल द्रविड (153) ने दूसरे विकेट के लिए 331 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी की थी। इस मैच में भारत ने दो विकेट पर 376 रन का स्कोर खड़ा किया और 174 रनों से जीत दर्ज की। अंतिम वनडे से पहले दोनों टीमें दो-दो मैच जीतकर बराबरी में थी, लेकिन आखिरी मैच भारत ने जीतकर सीरीज पर फिर कब्जा जमा लिया।
2010 में कई अहम खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर थे। टीम की कमान गौतम गंभीर के पास थी। इस बार कीवी टीम को 5-0 से करारी हार का सामना करना पड़ी। इस बार फिर टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरे रंग में हैं। गेंद और बल्ले से मेजबान टीम ने जैसा खेल दिखाया है, उससे मेहमानों की हालत पस्त है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times