बचपन में ऐसी दिखती थी बिग बी की लाड़ली श्वेता, रणबीर कपूर की हैं \’भाभी\’

मुंबई.74 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा 42 साल की हैं। उनका जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था। साल 1997 में श्वेता ने रणबीर कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से शादी की थी। इस रिश्ते से वे रणबीर की भाभी हुईं। बता दें कि श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या 18 साल की हो गई है, जबकि बेटा अगस्त्य की उम्र अभी 15 साल है। जर्नलिस्ट रह चुकी हैं श्वेता…   श्वेता के करियर की बात की जाए तो वे एक जाने-माने न्यूज़ चैनल में बतौर जर्नलिस्ट काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'नेक्स्टजेन' नाम का एक शो भी होस्ट किया था, जो खासतौर से इंटरव्यू पर आधारित था। श्वेता इन दिनों दिल्ली में रहती हैं और एक फेमस न्यूज पेपर के लिए कॉलम लिखती हैं।   श्वेता ने हाल ही में एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर वो क्यों एक्टिंग फील्ड में नहीं आईं।  – श्वेता बचपन में अक्सर अपनी मां (जया बच्चन) के साथ फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। – हालांकि मां और पापा के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने उनके साथ बेहद कम समय ही बिताया। – श्वेता के मुताबिक, मैंने स्कूल समय में…

bhaskar