ये है अमिताभ का इकलौता मंदिर, यहां रोज होती BIG B के जूतों की पूजा

(11 अक्टूबर को अमिताभ का 74वां बर्थडे है। इन 74 सालों में उनकी जिंदगी के हर पहलू के बारे में बहुत लिखा गया। केवल 1962 में नौकरी के लिए कोलकाता आने से लेकर 1969 में मुंबई में पहली फिल्म करने तक के 7 साल ही ऐसे हैं, जिस पर सबसे कम जानकारी दी गई। बिग बी के इन्हीं 7 सालों की सबसे इंट्रेस्टिंग और ऑथेंटिक जानकारी रीडर्स तक पहुंचाने के लिए dainikbhaskar.com ने अमिताभ के उस दौर के ऑफिस कॉलिग से लेकर रूम मेट, मकान के चौकीदार और उस दौर के कई करीबियों से मुलाकात की। इस सीरीज में आज हम आपको दुनिया के इकलौते अमिताभ मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोलकाता मे है।)   कोलकाता से dainikbhaskar.com। आपने भगवान के मंदिर तो बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको अमिताभ बच्चन का मंदिर दिखाने जा रहे हैं। ये दुनिया में बिग बी का इकलौता मंदिर बताया जा रहा है। इस मंदिर में रोज 6 मिनट की फिल्मी आरती गाकर बिग बी और उनके जूतों की पूजा होती है। आरती से पहले 9 पन्ने की खास अमिताभ चालीसा भी पढ़ी जाती है। इन सबके बाद प्रसाद भी मिलता है। बिग बी के बथर्ड (11 अक्टूबर) से पहले हम आपको बता रहे हैं दुनिया के इकलौते अमिताभ मंदिर के…

bhaskar