सर्जिकल स्ट्राइक के बाद PAK में आतंकी एकजुट, हाफिज के साथ दिखा हक्कानी नेता

इस्लामाबाद. उड़ी हमला और भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में कई आतंकी सरगना एकसाथ नजर आए हैं। इनमें 26/11 मुंबई हमले की साजिश में शामिल रहा हाफिज सईद, पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क का सरगना समी उल हक और पूर्व आईएसआई चीफ हामिद गुल का बेटा अब्दुल्ला शामिल है। यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब पाक सरकार ने वॉर्निंग दी है कि आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर मिलिट्री और इंटेलिजेंस किसी तरह की दखलन्दाजी न करे। हामिद गुल को माना जाता है टेररिज्म का गॉडफादर…   – आतंकी सरगनाओं के बीच मीटिंग की ये फोटो चैनल NewsX ने जारी की है। सरगनाओं का एक साथ आना बताता है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमला करने की साजिश रची जा रही है। – मीटिंग में पूर्व आईएसआई चीफ हामिद गुल का बेटा भी था। गुल को पाकिस्तान में आतंकवाद का गॉडफादर भी कहा जाता है। पिछले साल उसकी मौत हो गई थी। उसे हाफिज सईद का सपोर्टर माना जाता था। – ये भी बताया जाता है अब हामिद का बेटा अब्दुल्ला आईएसआई और सईद के बीच की मजबूत कड़ी का काम करता है। अब्दुल्ला के हिजबुल मुजाहिदीन से भी अच्छे ताल्लुकात बताए जाते हैं। -…

bhaskar