लोढ़ा पैनल की मांग, अनुराग ठाकुर को BCCI अध्यक्ष पद से हटाया जाए

नई दिल्ली
 

लोढ़ा पैनल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पैनल ने इस रिपोर्ट में बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि वह प्रशासन में सुधार के लिए उसकी सुझाई सिफारिशों को नजरअंदाज कर रही है।

पैनल ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर सहित आला अधिकारियों को उनके पद से हटाए जाने की भी मांग की ताकि सुधारों को लागू करने में आसानी हो। पैनल ने कहा कि सिफारिशों को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई छह महीने की मोहलत जल्द खत्म हो रही है बीसीसीआई इसके लिए कोई पुख्ता रोडमैप तैयार करने में मदद नहीं कर रही है।

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बैंच ने इस मामले पर बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए सुधारों को लागू करने को कहा। ठाकुर ने बीसीसीआई से कहा, ‘बीसीसीआई कोर्ट के आदेशों को नजरअंदाज नहीं कर सकती। आपको सही रास्ते पर लाने के लिए हम जरूरी ऑर्डर देंगे।’

इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर बोर्ड खुद को कानून के ऊपर समझता है तो यह गलत है। कोर्ट ने बोर्ड से आदेश का पालन करने को कहा है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times