लापता विमान MH-370 की गुत्थी सुलझी! तंजानिया में मिला मलबा
|मलयेशिया के लापता विमान MH370 की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है। जून में तंजानिया के पेम्बा आईलैंड के तट पर पाए गए विमान के मलबे को इस विमान का हिस्सा बताया गया है। मलयेशिया सरकार की ओर से गुरुवार को इस बात की पुष्टि की गई। जून में यहां पर विमान का मलबा पाया गया था, जिसकी ऑस्ट्रेलियाई एक्सपर्ट जांच कर रहे थे। मलयेशियाई एयरलाइंस का MH370 विमान 8 मार्च, 2014 को रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। इस विमान ने कुआला लम्पुर एयरपोर्ट से पेइचिंग के लिए उड़ान भरी थी।
मलयेशियाई एविएशन मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘एक्सपर्ट्स के मुताबिक मलबे में मिला आउटबोर्ड फ्लैप एमएच-370 का ही है।’ बयान में कहा गया है कि इस मलबे की जांच फिलहाल जारी रहेगी ताकि इस बारे में कोई जानकारी मिल सके कि आखिर यह विमान किन परिस्थितियों में लापता हुआ या फिर दुर्घटना का शिकार हो गया।
इससे पहले मलयेशियाई एजेंसियों ने कहा था कि तंजानिया के तट पर मिले मलबे के एमएच-370 का हिस्सा होने की प्रबल संभावनाएं हैं। हालांकि अब इस बात की पुष्टि होने के बावजूद इस मामले में बहुत प्रगति नहीं हो सकी है।
मलयेशियाई एयरलाइंस के इस विमान में 239 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। माना जा रहा था कि यह विमान हिंद महासागर में क्रैश हुआ है। लेकिन, लंबी खोजबीन के बावजूद इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका था। विमान की तलाश में कई देशों ने अपने नौसेना दल को लगाया था। हालांकि इस विमान का कुछ मलबा हजारों किलोमीटर दूर अफ्रीकी तट पर मिला। जांचकर्ता यह पता लगाने में जुटे हैं कि कुआला लाम्पुर से पेइचिंग के लिए उड़ा विमान आखिर तंजानिया के तट पर कैसे पहुंच गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।