चीनी एयरलाइन्स ने भारतीयों को किया बेइज्जत
|एक ब्रिटिश सांसद ने बुधवार को एयर चाइना पर यात्रियों को नस्ली सुझाव देने का आरोप लगाया है। यह सुझाव लंदन की यात्रा पर जाने वालों को दी गई है। एयरलाइन्स ‘विन्ग्स ऑफ चाइना’ की मैगजीन ने अपने ग्राहकों की सेफ्टी के लिए सुझाव दिया है। इस सेफ्टी सुझाव में नस्ल और राष्ट्रीयता को आधार बनाया गया है।
मैगजीन में लिखा गया है, ‘लंदन सामान्य रूप से यात्रा के लिए बेहद सुरक्षित है लेकिन खासकर भारतीयों की आबादी वाले, पाकिस्तानी और ब्लैक लोगों के इलाकों में सतर्कता की जरूरत पड़ती है।’ इस संदर्भ में सीएनबीसी ने एक तस्वीर पब्लिश की है।
मैगजीन ने आगे कहा है, ‘हमलोग टूरिस्टों को सलाह देते हैं कि वे उन इलाकों में अकेले नहीं जाएं। महिला के साथ हमेशा एक और व्यक्ति को रहना चाहिए। उसे अकेले नहीं जाने दें।’ मैगजीन के इस अंश को लंदन के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने प्रस्तुत किया है। शर्मा 60 के दशक में इंडिया से जाकर लंदन बस गए थे। इस मामले में उन्होंने चीनी सरकार से शिकायत की है।
शर्मा ने ऑनलाइन स्टेटमेंट जारी कर कहा है, ‘मैं इसे देखकर बुरी तरह से हैरान रह गया। आज की तारीख में भी लोग ऐसी सोच रखते हैं। खुलेआम झूठ और नस्लभेदी बयानों को आखिर स्वीकार कैसे किया जा रहा है।’
शर्मा ने कहा, ‘मैंने चीनी राजदूत के सामने इस मुद्दे को उठाया है। मैंने उनसे कहा कि एयर चाइना इस मामले में तत्काल माफी मांगे। इसके साथ ही तत्काल मैगजीन के सर्कुलेशन को रोका जाए।’ इस मामले में न तो एयर चाइना और न ही चीनी दूतावास ने कोई टिप्पणी की है। यह मामला तब सामने आया है जब लंदन और पेइचिंग में तनाव की स्थिति है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीसा मे चीन में आयोजित G20 समिट में शामिल होकर इसी हफ्ते लंदन लौटी हैं। ब्रिटिश पीएम ने चीन के निवेश से लगने वाले न्यूक्लियर पावर प्रॉजेक्ट में देरी होने का बचाव किया है। इस प्रॉजेक्ट में चीन का एक तिहाई हिस्सा है। इस प्रॉजेक्ट में फ्रेंच कंपनी ईडीएफ भी शामिल है। मे चीन को ग्रीन सिग्नल देने में अप्रत्याशित रूप से देरी कर रही हैं। दूसरी तरफ फ्रेंच कंपनी को अनुमति दे दी गई है। ब्रिटेन में चीन के राजदूत ने इस मामले में चेतावनी दी थी कि दोनों देशों के बीच संबंधों में ऐतिहासिक रूप से गिरावट आ सकती है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times