सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर फैसला करेंगे अमरिंदर
|नई दिल्ली
बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर संशय के बादलों के बीच कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के मामले पर फैसला करेंगे।
बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर संशय के बादलों के बीच कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के मामले पर फैसला करेंगे।
AICC प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला से जब पूछा गया कि क्या सिद्धू का कांग्रेस में स्वागत है, तो उन्होंने कहा, ‘इस तरह के मुद्दों से निपटने के लिए हमने अमरिंदर सिंह को अधिकृत किया है।’ पार्टी का कहना है कि सभी समान विचारधारा की पार्टियों और लोगों का अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में सांप्रदायिक बलों को हराने के लिए उससे हाथ मिलाने के लिए स्वागत किया जायेगा।
AICC सचिव और पंजाब में पार्टी प्रभारी आशा कुमारी ने इससे पहले कहा था कि कांग्रेस फिलहाल सिद्धू के साथ कोई बातचीत नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सिद्धू ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है लेकिन अब तक बीजेपी नहीं छोड़ी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।