लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर घबराए हुए थे भुवनेश्वर कुमार
|भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि लंबे समय बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने से वह थोड़ा घबरा गए थे। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल जनवरी में खेला था। हालांकि वह लगातार सीमित ओवरों में टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन चोट के चलते वह अंतिम एकादश से अंदर-बाहर होते रहे हैं।
देखें: वेस्ट इंडीज बनाम भारत, तीसरे टेस्ट का स्कोरकार्ड
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के चौथे दिन भारत ने मेजबानों की पहली पारी 225 रनों पर ही समेट दी जिसमें भुवनेश्वर ने 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
मेहमान टीम वेस्ट इंडीज से अभी 285 रन आगे है जबकि एक दिन का खेल अभी बाकी है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भुवनेश्वर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘किसी तरह का कोई दबाव नहीं था हालांकि जब आप काफी लंबे समय के बाद खेलते हैं तो थोड़ी घबराहट होती है, चाहे आप किसी भी प्रारूप में खेलें। अगर मैं क्लब क्रिकेट भी लंबे समय के बाद खेलूंगा तब भी मैं थोड़ा घबराऊंगा। लेकिन जब मैं मैदान पर आया और पहली गेंद डाली तब सबकुछ सामान्य हो गया था।’
उन्होंने कहा, ‘यह इसलिए हो सकता है क्योंकि मैं सिर्फ प्रक्रिया के बारे में सोच रहा था और अभ्यास में जो किया उस पर ध्यान दे रहा था। मैंने जिस तरह से मैच में गेंदबाजी की उसी तरह मैं अभ्यास में गेंदबाजी कर रहा था। लेकिन लंबे समय तक बाहर बैठना और वापसी करना आसान नहीं होता। हालांकि यह हमेशा बुरा नहीं होता लेकिन आसान भी नहीं होता।’
देखें: तीसरे टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत
26 वर्षीय भुवनेश्वर ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि वह वापसी करने के बाद पांच विकेट ले पाएंगे। भारतीय गेंदबाज ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात थी कि गेंद स्विंग ले रही थी और जब यह हो रहा था तो यह मेरे लिए फायदे की बात थी। मेरे पास विकेट लेने के अच्छे अवसर थे। भोजनकाल के बाद मैं यह कर सका। जब आप एक विकेट हासिल कर लेते हो तो आपको आत्मविश्वास मिल जाता है कि आप ज्यादा विकेट ले सकते हो।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times