VIDEO: क्या एलियंस के अस्तित्व का सच छिपा रहा है नासा
|वॉशिंगटन। कांस्पिरेसी थ्योरीज में नासा पर अक्सर आरोप लगाया जाता है कि यूएफओ की मौजूदगी में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लाइव फीड बंद कर दी जाती है। इस महीने दो अलग-अलग बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के पास अज्ञात रहस्यमयी ऑब्जेक्ट देखे जाने का दावा किया गया है। हालांकि, इसके तुरंत बाद वहां से आने वाली लाइव फीड का प्रसारण कुछ देर के लिए बंद हो गया। यूएफओ पर नजर रखने वाले टोबी लुंध का दावा है कि हाल ही में स्पेस स्टेशन के पास यूएफओ देखा गया। इसके कुछ तुरंत बाद 10-15 सेकंड के लिए स्ट्रीमिंग बंद हो गई थी। टोबी ने डिस्क्लोज टीवी को बताया कि स्पेस स्टेशन के पास अक्सर यूएफओ दिखाई देते हैं, लेकिन नासा हर बार लाइव फीड बंद कर देता है। एलियंस और यूएफओ पर नजर रखने वाले टोबी ने स्ट्रीमिंग बंद होने से पहले अज्ञात ऑब्जेक्ट का स्क्रीनशॉट खींच लिया। टोबी के अनुसार, नासा ने आर्काइव से यह फुटेज डिलीट कर दी है। पिछले हफ्ते हुई एक घटना में लाइव फीड में ग्रे कलर का ऑब्जेक्ट देखा गया था, जो कुछ ही देर में गायब हो गया। आगे देखिए तस्वीरें।