अगले महीने पटरी पर उतरेंगे ‘हमसफर’ के 21 कोच?
|‘हमसफर’ ट्रेन के पहले 21 कोच अगले महीने पटरी पर उतारे जाएंगे, जिसमें सीसीटीवी और अग्निसुरक्षा उपकरण लगे होंगे और बाहर मटमैले रंग की किनारी वाली आसमानी विनाइल शीट लगी होंगी।
ट्रेन में ब्रेल लिपि में लगे डिस्प्ले, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना डिस्प्ले और घोषणा प्रणाली भी लगी है। भारत के मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जाने वाली हमसफर ट्रेन विशेष रूप से 3-टीयर एसी ट्रेन है जिसमें भोजन का विकल्प भी होगा।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह दो शहरों की दूरी रात में तय करेगी। कपूरथला के रेल कोच कारखाने में निर्मित 21 हमसफर कोच अगले महीने नई दिल्ली स्टेशन भेजे जाएंगे।
सूत्रों ने कहा कि ट्रेन के मार्गों को अंतिम रूप नहीं दिया है, लेकिन नई दिल्ली से लखनऊ के बीच इसे शुरू करने पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है।
ट्रेन के डिब्बों को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है। इसके बाहर विनाइल शीट लगाकर अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है। ट्रेन कोचों में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए जैव-शौचालय और नए तरह से डिजाइन कचरापेटी बनाई गई हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business