लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में लिए 200 विकेट, बनाया यह रेकॉर्ड

पल्‍लेकल
नाथन लियोन ने गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में नया इतिहास रचा। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले ऑस्‍ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर बन गये हैं।

लियोन ने श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। अपना 55वां टेस्ट खेल रहे लियोन ने 2011 में श्रीलंका के खिलाफ ही गाले में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से लियोन से पहले चार स्पिनरों शेन वॉर्न (708), रिची बेनो (248), क्‍लेरी ग्रिमेट (216) और स्‍टुअर्ट मैकगिल (208) ने टेस्‍ट क्रिकेट में 200 से अधिक विकेट लिये थे लेकिन ये सभी लेग स्पिनर थे।

लियोन से पहले ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर ह्यूज ट्रंबल थे जिन्होंने 141 विकेट लिये थे। लियोन और ट्रंबल के बाद इस श्रेणी में एशले मैलेट (132 विकेट), ब्रूस यार्डली (126) और इयान जॉनसन (109 विकेट) का नंबर आता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times