कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चार गुना बढ़ा
|बैंक को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 189.78 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने नियामकीय जानकारी में बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 5,120.03 करोड़ रपये हो गई जो एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,583.86 करोड़ रपये रही थी।
इस अवधि में कोटक महिंद्रा समूह का एकीकृत लाभ 1,067.10 करोड़ रपये रहा जो वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में 516.57 करोड़ रपये रहा।
एकीकृत आधार पर समूह की आय बढ़कर 7,866.88 करोड़ रपये रही जो पिछले वित्त वर्ष में 6,384.63 करोड़ रपये रही थी।
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है और उसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां :एनपीए: जून 2016 तक उसके बांटे रिण का 2.2 प्रतिशत रहीं जिसका स्तर पिछले वित्त वर्ष में 2.04 प्रतिशत था।
जून में खत्म हुई तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध रिण का 1.06 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 0.93 प्रतिशत रहा था।
बैंक ने फंसे कर्ज के लिए पहली तिमाही में 213.57 करोड़ रपये का प्रावधान किया है जो पिछले साल इसी अवधि में 321.90 करोड़ रपये था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business