PM के साथ बैठक में मोबाइल नहीं ले जाने दिया: केजरीवाल
|केंद्र और राज्य के मुख्यमंत्रियों के बीच 16 जुलाई को हुई इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग के तीन दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें बैठक के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। मुख्यमंत्री के मुताबिक उन्हें मीटिंग की जगह के बाहर अपना फोन छोड़ने को कहा गया।
मालूम हो कि 16 जुलाई को 10 साल के लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्रियों और केंद्र के बीच इस तरह संवाद कायम हुआ था। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी ने की थी।
केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कुछ चुनिंदा मुख्यमंत्रियों, जैसे कि मुझे और ममता बनर्जी को अपना मोबाइल बाहर छोड़ने को कहा गया। ममता जी ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि अगर वह अपना फोन बाहर छोड़ती हैं, तो बंगाल में कोई आपातकालीन स्थिति खड़ी होने की जानकारी उन्हें कैसे लगेगी। बाद में उन्हें इजाजत दे दी गई, लेकिन मुझे फोन अंदर नहीं ले जाने दिया गया।’
CM ने ‘अरविंद केजरीवाल ऐंड द आम आदमी पार्टी, एन इनसाइड लुक’ नाम की किताब के लोकार्पण के मौके पर मीडिया से यह कहा। यह किताब IIT खड़गपुर के उनके एक साथी ने लिखी है। केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने ममता जी के भाषण को बीच में ही रोक दिया और मेरे भाषण के बीच में भी कई बार बाधा पहुंचाई। अगर आप (मोदी) विपक्ष की आवाज नहीं सुनना चाहते हैं, तो उन्हें हमें बुलाना ही नहीं चाहिए।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।