जीका के डर से ओलिंपिक नहीं छोड़ूंगा: फेडरर

लंदन
टेनिस की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा है कि उन्होंने ब्राजील में फैले जीका वायरस के कारण कभी भी ओलिंपिक में नहीं खेलने को लेकर दोबार नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी डर के ओलिंपिक में खेलेंगे।

गोल्फ की दुनिया के नंबर-4 खिलाड़ी रोरी मैक्लोरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम स्कॉट, अमेरिका के साइकल चालक तीजे वान गार्डेरेन ने जीका के डर से ओलिंपिक में न खेलने का फैसला किया है। मच्छर के कारण होने वाले इस वायरस से नवजात शिशु को दिमागी बिमारी का डर रहता है।

समाचार एजेंसी एफे ने फेडरर के हवाले से लिखा है, ‘जिन खिलाड़ियों ने ओलिंपिक में हिस्सा न लेने का फैसला किया है तो यह उनका व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन मैं कभी अपने फैसले पर दोबारा नहीं सोचूंगा।’

फेडरर ने यह बात शनिवार को विंबलडन शुरू होने से पहले ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब में कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी अपने फैसले पर दोबारा विचार नहीं किया। मैं जानता हूं कि मैं खेलूंगा। मैं वहां पहुंचने के लिए सब कुछ करूंगा। मेरे लिए यह बड़ी बात है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News