ईयू के अलग होने के बाद ब्रिटेन में बढ़ा हेट क्राइम

लंदन
ईयू के ब्रिटेन से अलग होने के फैसले के बाद यहां नस्लीय दुर्व्यवहार, हेट क्राइम की घटनाएं बढ़ गई हैं। इतना ही नहीं एक स्कूल के बाहर जातिगत टिप्पणियों से भरा एक कार्ड भी चिपकाने की घटना सामने आई है। रविवार को पॉलिश सोशल ऐंड कल्चरल असोसिएशन (पीओएसके) के गेट पर चिपके नस्लीय कार्ड की जांच करने के लिए स्कॉटलैंड यार्ड को बुलाया गया था।

चश्मदीदों से सामने आने की गुजारिश करते हुए मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि हम नस्लीय प्रेरित इस आपराधिक घटना की जांच कर रहे हैं। कैंब्रिजशायर कॉन्स्टाब्यूलरी भी इस नस्लीय रिपोर्ट्स की जांच कर रही है, जिसमें पॉलिश कम्युनिटी के लोगों के गेटों पर उन्हें ब्रिटेन छोड़ने को कहा गया है। कैंब्रिज न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भारी संख्या में ईयू छोड़ो के अंग्रेजी और पॉलिश में लिखे कार्ड्स सेंट पीटर्स स्कूल के बाहर पाए गए।

इसके अलावा पुलिस ने शनिवार को बर्मिंगम में एक मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे दो लोगों को अरेस्ट किया था। उनके बैनर भी जब्त कर लिए गए थे, जिनपर रेफ्यूजी नॉट वेलकम लिखा था। इसके अलावा एक पार्क में एक शख्स को पीटने की घटना भी सामने आई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times