नोएडा में अपराधियों की ‘दस्तक’
|प्रस, नोएडा : एक तरफ एसएसपी के आदेश पर पूरे जिले में अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन दस्तक’ चलाया जा रहा है, वहीं नोएडा में चेकिंग का थ्री टीयर सिस्टम शुरू किया गया लेकिन बाइक सवार बदमाश ताबड़तोड़ वारदात कर पुलिस के तमाम दावों को फुस्स साबित कर रहे हैं। कार शोरूम के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाली अफिस्ता गुरुवार शाम शोरूम से लौट रही थीं। सेक्टर-2 के पास कॉल आईं तो वह बातें करने लगीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। अफिस्ता ने सेक्टर-20 पुलिस से शिकायत की है। दूसरी वारदात सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन से कुछ दूरी पर हुई। सेक्टर-12 में रहने वाली टीचर प्रेरणा ऑटो का इंतजार कर रही थीं तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। सेक्टर-39 पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कह कर उन्हें चलता कर दिया। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस चेकिंग कर रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार