गांजा बेचने में मदद करने वाली कंपनी के साथ कारोबार करेगी माइक्रोसॉफ्ट
|वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट ने एक गांजा बेचने में मदद करने वाली कंपनी के साथ कारोबार करने के लिए करार किया है। वह अमेरिका की स्टार्टअप कंपनी 'काइंड' को सॉफ्टवेयर बेचेगी। यह स्टार्टअप गांजा की सेलिंग के लिए कियोस्क और बाकी प्रोडक्ट्स बनाता है। बता दें कि अमेरिका में केंद्र सरकार ने तो गांजा कारोबार को गैरकानूनी घोषित कर रखा है लेकिन कई राज्यों में इसे दवाओं और रिक्रिएशन के लिए लीगल परमीशन दे रखी है। क्या है मामला… – माइक्रोसॉफ्ट ने जिस काइंड कंपनी से डील की है वो अमेरिका में गांजे की बुआई से लेकर बिक्री तक पर नजर रखती है। – माइक्रोसॉफ्ट अब काइंड के काम को आसान बनाने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करेगी। – खास बात ये है कि कई दूसरी बड़ी कंपनियां अब तक इस बिजनेस में उतरने से परहेज करती आई हैं। – दरअसल, इन कंपनियों को लगता है कि केंद्र और राज्यों के अलग कानून होने की वजह से काइंड जैसी कंपनियों से डील घाटे का सौदा भी साबित हो सकती है। किसको मिलेगी मदद? – काइंड माइक्रोसॉफ्ट के साफ्टवेयर्स के जरिए उन राज्यों में सर्विलांस एजेंसियों की…