रिलीज से पहले ऑनलाइन LEAK हुई \’उड़ता पंजाब\’, साइबर क्राइम पुलिस करेगी जांच
|मुंबई. सेंसर बोर्ड से लंबे विवाद के बाद फिल्म 'उड़ता पंजाब' रिलीज से दो दिन पहले यानी गुरुवार को ऑनलाइन लीक हो गई। लीक्ड वर्जन में शाहिद कपूर का पब्लिक के सामने यूरिनेशन वाला सीन भी है। इस सीन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फाइनल वर्जन से हटाने को कहा है। इस बीच, फिल्म के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है। अब मुंबई की साइबर क्राइम पुलिस इसकी जांच करेगी कि सेंसर बोर्ड को सौंपी गई कॉपी लीक कैसे हुई। 17 जून को होनी है रिलीज… – फैंटम फिल्म्स ने गुरुवार रात मुंबई की साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसमें कहा गया कि सेंसर बोर्ड को मूवी की कॉपी सौंपे जाने के बाद वह लीक होकर कई टोरेंट साइट्स तक पहुंच गई। वहां से इसे अवैध तरीके से डाउनलोड भी किया जा रहा था। – कुछ वेबसाइट्स पर बाद में यह मैसेज आया कि कॉपीराइट से जुड़ी शिकायत के बाद डाउनलोड करने वाली लिंक्स को हटा लिया गया है। – फिल्म के दो वर्जन लीक हुए हैं। पहला वर्जन फुल लेंथ यानी 2 घंटे 20 मिनट का है। – दूसरा वर्जन 40 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें वे सारे कॉन्ट्रोवर्शियल फुटेज हैं, जिन्हें…