PHOTOS: शूटिंग से फ्री होकर दीपिका ने एन्जॉय की पार्टी, करन जौहर भी दिखे

मुंबई। लंबे समय से शूटिंग में बिजी चल रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण शुक्रवार को मुंबई लौटीं। उन्होंने मुंबई में फ्रेंड करन जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ पार्टी एन्जॉय की। इस दौरान डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। इन फोटोज में तीनों को एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है। हालीवुड मूवी में काम कर रही हैं दीपिका…   बता दें कि दीपिका हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल के साथ फिल्म 'द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में काम कर रहीं हैं। फिल्म के डायरेक्टर डीजे करुसो हैं। यह फिल्म 2002 में आर्इ 'ट्रिपल एक्स' और 2005 की 'ट्रिपल एक्स: स्टेट ऑफ द यूनियन' का सीक्वल है। आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका करन और मनीष के कुछ और फोटोज…  

bhaskar