बांग्लादेश में माइनॉरिटीज पर हमले: हिरासत में लिए गए 1600 संदिग्ध कट्टरपंथी

ढाका। बांग्लादेश में पुलिस ने 1,600 संदिग्ध कट्टरपंथियों को हिरासत में लिया है। देश में अल्पसंख्यकों और एक्टिविस्ट पर हो रहे जानलेवा हमलों के चलते ये कदम उठाया गया है। यहां पिछले एक हफ्ते में चार लोगों की इसी तरह हत्या हो चुकी है। इसके बाद यहां माइनॉरिटीज और एक्टिविस्ट की सिक्युरिटी को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। 37 संदिग्ध कट्टरपंथी इस्लामिक उग्रवादी…     – पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने गुरुवार रात से संदिग्धों के ठिकानों पर रेड डालनी शुरू की।  – पुलिस के मुताबिक, इस रेड में शुक्रवार रात तक 1600 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। – इनमें से ज्यादातर छोटे-मोटे क्रिमिनल्स हैं। सिर्फ 37 संदिग्ध ही कट्टरपंथी इस्लामिक उग्रवादी हैं।  – इनमें से तीन प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमातउल मुजाहिदीन के कथित मेंबर हैं। – पुलिस के स्पोक्सपर्सन कमरुल इस्लाम ने इसकी जानकारी दी।  – पुलिस के मुताबिक, हिरासत में लिए संदिग्धों में से कोई भी हाई-लेवल का ऑपरेटर नहीं है, जो हमले ऑर्गेनाइज करता हो।   अफसर की वाइफ के मर्डर के बाद पुलिस ने तेज की कार्रवाई   – पीएम…

bhaskar