यूएस में बोले मोदी, अभिव्यक्ति और धर्म की स्वतंत्रता संविधान में शामिल
|मोदी ने अपने 45 मिनट के भाषण में कहा, ‘मेरी सरकार के लिए संविधान ही वास्तविक पवित्र ग्रंथ है। इस पवित्र ग्रंथ में आस्था की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति और मताधिकार और सभी नागरिकों के लिए समानता का अधिकार मौलिक अधिकार के रुप में शामिल किया गया है, भले ही उनकी कोई भी पृष्ठभूमि हो।’
इस अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी हिस्सा लिया। उनका बयान यूएस कमिशन फॉर इंटरनैशनल रिलिजियस फ्रीडम के वार्षिक रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें दावा किया गया था कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता का 2015 में नकारात्मक रेकार्ड रहा। जिसके मुताबिक भारत में कथित तौर पर धार्मिक सहिष्णुता में गिरावट आई है और धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन में वृद्धि हुई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,