J&K में घुसपैठ के लिए \’कैलकुलेटर\’ से इंडियन आर्मी को चकमा दे रहे हैं लश्कर आतंकी
|श्रीनगर. बॉर्डर पार से भारत में घुसपैठ के लिए आतंकी हाईटेक तरीफा अपना रहे हैं। दरअसल, पिछले दिनों पकड़े गए कुछ आतंकियों के पास मिले स्मार्टफोन में एक ऐप मिला है। जिसका नाम 'कैलकुलेटर' बताया जा रहा है। इसकी मदद से आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बैठे अपने आकाओं से टच में रहते हैं। ये ऐप घाटी में मौजूद इंडियन आर्मी के सर्विलांस सिस्टम को चकमा देने के लिए बनाया गया है। बिना नेटवर्क के काम करता है ये ऐप… – PoK से घुसपैठ करने वाले आतंकियों की संख्या इस साल बढ़ी है। आर्मी की मानें तो आतंकवादी स्मार्टफोन लेकर आए जिनमें कोई संदेश नहीं था। – पहले आतंकी वायरलेस और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे, जिसकी भनक आर्मी की टेक्नीकल टीम को आसानी से लग जाती थी। – कैलकूलेटर ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका में 'कैटरीना' तूफान के वक्त एक कंपनी ने किया था। ताकि इसमें फंसे लोग एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट में रहें। कैसे काम करता है कैलकुलेटर? – पिछले दिनों लश्कर के आतंकियों से पूछताछ में खुफिया एजेंसियों को पता चला था कि आतंकी संगठन खुद को…