ग्रेट ब्रिटेन से पहले मुकाबले में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
|ग्रेट ब्रिटेन के साथ यहां मंगलवार रात को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हालांकि, भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने के बाद टीम के पास गोल करने का मौका था, लेकिन अनुराधा मिशित इस अवसर से चूक गईं। इसके बाद पहले क्वॉर्टर में दबाव बनाते हुए भारत की ओर से वंदना ने गोल दागा, लेकिन रेफरी ने इसे खतरनाक खेल करार देते हुए खारिज कर दिया।
दूसरे क्वॉर्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा। रितु के बेहतरीन शॉट को ग्रेट ब्रिटेन की गोलकीपर ने रोक लिया। इस मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में मेजबान टीम को भी गोल दागने के अवसर मिले, लेकिन वे भी इसमें चूक गए और मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं मार सकी। मुकाबले के तीसरे क्वॉर्टर में ब्रिटेन की टीम ने अपना शिकंजा कसना शुरू किया और बढ़त बनाई।
टीम की ओर से एली रायर ने पहला गोल दागा। चौथे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों को गोल दागने की पूरी कोशिश करते देखा गया, लेकिन यहां भी एली ने एक बार फिर अवसर का फायदा उठाते हुए गोल दागा और 2-0 से बढ़त बनाई। सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को होगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।