बस सर्विस रोकने की साजिश हो रही है: सरकार
|दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कई अहम योजनाएं लाई जा रही हैं और प्रीमियम बस सर्विस भी उसी का एक हिस्सा है। लेकिन देखने में आ रहा है कि इस स्कीम को रोकने की सोची-समझी रणनीति के तहत साजिश की जा रही है।
एसीबी में दाखिल की गई कंप्लेंट के सवाल पर अधिकारी का कहना था कि नियमों के मुताबिक ही यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है और किसी भी एजेंसी से जांच करवाई जा सकती है। एक बात साफ है कि इस स्कीम को टालने की साजिश की गई है। जिस तरह से गेस्ट टीचर्स के मामले में फाइल को रोका गया है और अभी तक एलजी की ओर से अप्रूवल नहीं मिली है, उससे साफ है कि बीजेपी गेस्ट टीचर्स के मामले में राजनीति कर रही है और अब प्रीमियम बस सर्विस को लेकर भी राजनीति की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि प्रीमियम बस सर्विस की फाइल को लेकर एलजी हाउस की ओर से जो सवाल पूछे गए हैं, उनका जवाब दे दिया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि बस सर्विस के रजिस्ट्रेशन की नई डेट क्या होगी, लेकिन सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सिस्टम मुहैया करवाने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।