जोखिम उठाकर ऐसे स्कूल जाते हैं यहां के बच्चे, हलक में अटकी रहती है जान

इंटरनेशनल डेस्क। साउथ-वेस्ट चाइना के एक गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने पर मजबूर हैं। 2,624 फीट की ऊंचाई पर मौजूद इस गांव का नाम एतुलेर है। बाहरी दुनिया से कटे हुए इस गांव के दर्जनों बच्चे स्कूल जाने के लिए दो घंटे की कठिन जर्नी करते हैं। इस दौरान उन्हें कई खतरनाक जगहों को पार करना पड़ता है। दो घंटे पैदल चलकर पार करते हैं 17 चट्टानें…     – स्कूल जाते इन बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन्हें 14-15 मई को खींचा गया था। – 6 से 15 साल के बच्चे स्कूल जाने के लिए दो घंटे पैदल चलते हैं और 17 सीधी चट्टानें पार करते हैं। इस दौरान इनकी पीठ पर हैवी स्कूल बैग्स भी होते हैं।  – ये गांव सिचुआन प्रॉविन्स के झाओजू काउंटी में है। यहां सिर्फ 72 परिवार ही रहते हैं। इनमें से ज्यादातर गुजारे के लिए मिर्च की खेती करते हैं।    एक बार आने के बाद स्कूल में ही रुकते हैं दो हफ्ते   – एक बार स्कूल आने के बाद बच्चे वहां दो हफ्ते तक रुकते हैं। इसके बाद वे कुछ दिन के लिए अपने घरों को लौट जाते हैं।  – स्कूल लाने-जाने के वक्त उनके पैरेंट्स साथ होते…

bhaskar