18 साल के मैक्स वेरस्टापेन ने जीता स्पेनिश ग्रां प्री, एफ-1 रेस जीतने वाले सबसे युवा
| बार्सिलोना रेड बुल टीम के डच चालक मैक्स वेरस्टापेन ने रविवार को 2016 स्पेनिश ग्रां प्री रेस जीत ली है। वेरस्टापेन की उम्र 18 साल है और वह एफ-1 रेस जीतने वाले सबसे कम उम्र के चालक बन गए हैं।
टोरो रोसो टीम के पूर्व चालक वेरस्टापेन ने फरारी चालक किमी राएकोनेन को हराते हुए पहला स्थान हासिल किया। रोएकोनेन के जर्मन साथी चालक सबास्टियन विटेल तीसरे स्थान पर रहे।
मर्सेडीज टीम के निको रोसबर्ग और उनके ब्रिटिश साथी चालक लुइस हेमिल्टन पहले ही लैप में टक्कर के बाद रेस से बाहर हो गए।
रेड बुल की तरफ से पहली बार भाग ले रहे 18 वर्षीय वेरस्टापेन ने अपनी 24वीं एफवन रेस में पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड का यह ड्राइवर अभी 18 वर्ष 228 दिन का है, उन्होंने चार बार के चैंपियन सबास्टियन विटेल का रेकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2008 में 21 साल 74 दिन की उम्र में रेड बुल के ड्राइवर के रूप में खिताब जीता था। वेरस्टापेन ने कहा, ‘यह शानदार है। मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।